Skip to content

जाम के झाम से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

कन्दवा(चन्दौली)। सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अमड़ा बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से आजिज कस्बा वासियों ने सोमवार को जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर नो इंट्री अमड़ा मोड़ की बजाय बाजार से पूरब तरफ अमड़ा बड़ी नहर पुलिया तथा अमड़ा गांव से दक्षिण तरफ पुलिया के आगे नहीं की गई तो वे सैयदराजा जमानिया मार्ग पर जाम लगाने को विवश होंगे । सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ा मोड़ पर नो इन्ट्री के चलते अमड़ा बाजार से लेकर पूरे गांव के पास जाम लग जा रहा है ।जिससे दुकानदारों की दुकानदारी पिछले काफी दिनों से प्रभावित हो रही है ।वहीं ट्रकों की जाम के चलते स्कूली बसों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसके चलते गांव के बच्चे आए दिन देर से स्कूल पहुंच रहे हैं ।इससे सोमवार को कस्बावासियों का धैर्य टूट गया और वे शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे ।प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नोंइंट्री में वाहनों को बाजार से बाहर अमड़ा बड़ी पुलिया के आगे और गांव के दक्षिण तरफ रोका जाए । ताकि बाजार और गांव के पास जाम न लगे और दुकानदारों व स्कूली बच्चों को जाम से निजात मिल सके । चेताया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम धरना प्रदर्शन के साथ सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने को बाध्य होंगे । प्रदर्शन करने वाले बीरबल सिंह , प्रतिमेश सिंह राममूरत यादव , अनिल जायसवाल , चंद्रदेव , मिंटू यादव , नंदलाल यादव , सोनू यादव , हरिश्चंद्र गुप्ता , श्याम बिहारी यादव , अखिलेश गोंड़ आदि लोग शामिल रहे।