Skip to content

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त 389 आवेदन पत्रों में मात्र 16 का निस्तारण

गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सेवराई में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राप्त 62 आवेदन पत्र प्राप्त में निस्तारण शून्य रहा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 389 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 16 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मोहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 69 आवेदन पत्रो में 02 का निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील मे उपजिलाधिकारी मंशा राम की अध्यक्षता में 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 02का निस्तारण किया गया। तहसील सदर मे एस ओ सी एस के शुक्ला की अध्यक्षता में 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। जखनियाॅ तहसील में उपजिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। सैदपुर तहसील में उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में 93 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 02 का निस्तारण किया गया।

तहसील जमानिया मे अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह कि अध्यक्षता मे 48 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे 07 का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो से प्राप्त शिकायतो को स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने हसनपुर, नसीरपुर, बसुका, रामपुर, नकदोपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी सेवराई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।