गहमर।सेवराई तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
लेखपालों के कामकाज ठप कर पूरे दिन धरना पर बैठे रहे जिससे कई गांव से राजस्व के संबंध आए फरियादीओ को वापस लौटना पड़ा। धरना प्रदर्शन में लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने लेखपालो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव द्वारा 25 अक्टूबर 2018 को समीक्षा बैठक में तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों को दी गई थी। किंतु मुख्य सचिव के द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है। आज तक हमारी सभी मांग लंबित हैं। बीते 9 जुलाई को अपर मुख्य सचिव की बैठक में भी मांगों के संबंध में निर्णय लिया गया जिसके संदर्भ में पत्रावली अग्रेषित की गई है किंतु वित्त विभाग द्वारा लेखपाल संवर्ग की विशिष्ट स्थितियों पर बिना विचार किए ही लेखपाल संघ की जायज मांगों पर भी आपत्ति लगाई जाती है। इससे लेखपालो में शासन के प्रति अविश्वास एवं असंतोष हैं।
उक्त मौके पर मंत्री राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष शिवजी सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप कंधवे, उपमंत्री संजय उपाध्याय, सुधांशु प्रकाश, नेपाल राम, अवध, सुनील कुमार, प्रभाकर पांडेय, उपेंद्र, मनमोहन मिश्रा, अरुण आदि नेपाल उपस्थित रहे