Skip to content

गोरखा गांव के दस लोग डायरिया की चपेट में

कंदवा(चन्दैली)। बरहनी विकास खंड के गोरखा गांव में बुधवार को दस लोग डायरिया की चपेट आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गोरखा पहुंची और पीड़ित लोगों का उपचार किया और आवश्यक दवाइयां देने के साथ ही बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी ।

गोरखा गांव की दलित बस्ती में बुधवार को धनवंती 35 , कांता 38 , शैलकुमारी 50 , रिंकू 25 , बहेतरा 60 ,कविता 5 , रंजना 3, मंगल 5 , रेखा 16 , बेबी 3 वर्ष को उल्टी दस्त की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी पर दी गई ।इस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी की टीम गांव में पहुंची और पीड़ित लोगों का जांच कर उल्टी – दस्त की दवा ,ओआरएस का पैकेट व क्लोरिन की गोली वितरित की।स्वास्थ्य टीम ने लोगों से ताजा भोजन करने , पानी उबालकर पीने और घर के आस-पास साफ सफाई का रखने की हिदायत भी दिया । टीम ने किसी भी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने की सलाह दी । इससे पूर्व बीते गुरुवार को भी गांव में 10 लोग डायरिया की चपेट में आ गए थे ।जिनमें से दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया था ।स्वास्थ्य टीम में डाक्टर एसपी त्यागी , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रकाश , एके मिश्रा , बृजेश सिंह , सीमा , सुदामा आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी डॉक्टर रितेश कुमार का कहना है कि गोरखा गांव में डायरिया से 10 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी । जिस पर स्वास्थ्य टीम को गांव में भेंजा गया था ।इस दौरान 10 लोगों में डायरिया के लक्षण मिले ।जिन्हें सम्बन्धित दवाइयां देने के साथ साफ सफाई और पानी उबाल कर पीने की हिदायत दी गई है ।