कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के सिसौरा गांव में बुधवार की शाम ज्योति गुप्ता नामक 24 वर्षीया नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । उसकी मौत की सूचना पर पहुंचे लड़की के मामा अनिल गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग किया । मृतका के मामा की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया ।
बिहार के कैमूर भभुआ जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी तारकेश्वर गुप्ता की पुत्री ज्योति गुप्ता की शादी बीते 16 जून को सिसौरा गांव निवासी रवि गुप्ता के साथ हुई थी ।परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब चल रही थी । बुधवार की दोपहर बाद अचानक उसकी तबियत काफी खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जमानिया लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । उसकी मौत की सूचना पर उसके मायके वाले सिसौरा पहुंच गए । जहां मनिहारी कैमूर बिहार निवासी उसके मामा अनिल गुप्ता ने कन्दवा थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की तहरीर देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग किया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया ।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक टीबी सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है ।रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।