Skip to content

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

गाजीपुर। राज्य मंत्री,संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग उ0प्र0 एवं जनपद प्रभारी आनन्द स्वरूप शुक्ल ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष मे पत्र प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश मे आवास, उज्जवला योजना, शौचालय, ई- टेन्डरिंग, कार्यालयों मे जेम पोटल, एण्टी रोमियों स्क्वायड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य आदि योजनाओं को लागू किया गया है जिससे कार्यो मे पारदर्शिता आयेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 5813, नगरीय आवास के अर्न्तगत 7109 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 368 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 2.07 लाख परिवारों को एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन उपलव्ध कराये गये है। ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत 1160 नये हैण्ड पम्पो की स्थापना की गयी एवं 5473 हैण्डपम्पों को रिबोर कर पुनः संचालित किया गया। कार्यालयों मे जेम पोर्टल व्यवस्था लागू की गयी जिसके माध्यम से खरीदारी करने पर पारदर्शिता आयेगी। अपराधो मे कमी लाने हेतु प्रदेश सरकार ने अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया गया जिससे अपराधो मे कमी आई है। व्यक्तियों को सेवा एवं सुरक्षा हेतु 1076 नई सेवा जारी किया गया है। खाद्यान्न वितरण मे इ-पास मशीन की व्यवस्था की गयी जिससे कालाबाजारी रोकने मे सरकार सफल हुई है इससे जरूरतमंदो को राशन उपलव्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद मे आर्थिक रूप से पिछडे़ 1.46 लाख परिवारों को निःशुल्क इलाज प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया है जिसमे अब तक 62839 व्यक्तियों को गोल्ड कार्ड भी उपलव्ध करा दिये गये है। ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो का गठन कर उन्हे रिवाल्विग फण्ड देकर उनका उन्नयन कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार 2024 तक हर घर जल योजना के माध्यम से सभी लोगो को शुद्ध जल उपलव्ध कराने का लक्ष्य किया गया है। मंत्री ने बताया कि वरासत के मामले को आनलाईन किया गया है। जिससे लोगो को वरासत के मामले मे परेशानी न हो यदि इसमे कोई व्यवधान होगा तो राजस्व कर्मी उसका निस्तारण करेगे। संचारी रोगो से बचाव हेतु सरकार प्रदेश मे व्यापक अभियान चलाया है जिससे लोगो को बीमारियों से बचाया जा सके। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सदर संगीता बलवन्त, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 भानुप्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधी उपस्थित थे।