Skip to content

जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन

गाजीपुर।वेलफेयर क्लब एवं बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक गुरूवार को क्लब प्रधान कार्यालय पीरनगर पर आयोजित की गयी। जिसमे जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी।

क्लब सचिव अभिषेक सिंह के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान ,गणित एवम तार्किक शक्ति ,चित्रकला एवं निबंध की प्रतियोगिताए अक्टूबर माह में जनपद के सदर, नंदगंज, सैदपुर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, दिलदारनगर , सादात, मनिहारी, जमानिया एवं मरदह क्षेत्र के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिसमे कक्षा 4 से 12 तक के छात्र छात्राए शामिल होंगे । क्लब परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं गणित तार्किक शक्ति में प्रतियोगियों को बहुविकल्पीय प्रश्न हल कर सही उत्तर, उत्तर पत्र में निर्धारित गोलों को काला करना होगा। जबकि चित्र कला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग को राष्ट्रीय पंछी ,ज्येष्ठ वर्ग को तैराकी का दृश्य तथा वरिष्ठ वर्ग को सेटेलाइट प्रक्षेपण का दृश्य पर चित्र बनाना होगा। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग को वन-महोत्सव,ज्येष्ठ वर्ग में अपने क्षेत्र के बाजार कि परिकल्पना तथा वरिष्ठ वर्ग को कलम तलवार से शक्तिशाली विषय पर निबन्ध लिखना होगा।द्वितीय चरण में जनपद स्तरीय वाद विवाद एवं “आवाज की आगाज “ गायन प्रतियोगिता तथा तृतीय चरण में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन नवम्बर माह के प्रथम या द्वितीय पक्ष में जनपद मुख्यालय पर कराया जायेगा। गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 4  से स्नातकोत्तर तक के छात्र छात्राए एवं अभिभावक वर्ग भी शामिल हो सकेंगे ।

क्लब पीआरओ अविनाश आनंद ने बताया की इन सभी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ओ एम आर आवेदन पत्र विद्यालयों के अतिरिक्त क्लब द्वारा निर्धारित स्थानों से भी भरे जा सकेंगे । आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर 2019 निर्धारित की गयी है । चयनित प्रतियोगियो को क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह “ 24 वें वेलफेयर उत्सव “ में ट्राफी एवं प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा । बैठक में क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी ,जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष एड0 चन्द्रिका प्रसाद ,क्लब आडिटर डा0 जितेन्द्र कुमार ,संयुक्त सचिव राम नथम कुशवाहा ,गोपी सिंह कुशवाहा , सत्य देव दूबे , अजय यादव , राम कुमार ,नौशाद अहमद ,राम नगीना प्रजापति सतेन्द्र श्रीवास्तव , अजय दूबे आदि  उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता डा0 शरद कुमार वर्मा ने किया ।