Skip to content

दीवार गिरने से माँ व दो बच्चे घायल

कन्दवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खंड के धनाइतपुर गांव की दलित बस्ती में बुधवार की देर रात चंदा राम के सीमेंट शेड पर रमाकांत राम के पुराने जर्जर मिट्टी के घर की दीवार गिर गई ।

जिससे सीमेंट शेड में पत्नी व दो बेटियों के साथ सोए चन्दा राम 28 ,पत्नी सोनी 26 और बेटियां खुशबू 6 और निधि 2 मलवे में दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गए ।तेज आवाज सुनकर मौके पर जूटे ग्रामीणों ने मलवा हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए एम्बुलेंस में लादकर जिला अस्पताल भेंजवाया ।इस दौरान सीमेंटशेड में खड़ी दो बाइक भी क्षत्रिग्रस्त हो गई ।इस घटना से चंदाराम का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है ।धनाइतपुर गांव निवासी चंदाराम के सीमेंटशेड के पीछे गली से सटा रमाकांत का मिट्टी का पुराना जर्जर मकान है । जर्जर होने के कारण उस घर में कोई नहीं रहता था। बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे रमाकांत के जर्जर पुराने मिट्टी के घर की दीवार अचानक चंदाराम के सीमेंटशेड पर गिर गई ।जिससे सीमेंटशेड में पत्नी व दो बच्चियों के साथ सोए चंदा मलवे में दब गए ।आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने मलवा हटाकर सभी चारों लोगों को बाहर निकाला और 108 नम्बर एबुलेंस को सूचना दिया ।लेकिन सूचना के डेढ़ घण्टे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तब लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । इस दौरान सीमेंटशेड में खड़ी दो बाइक मिट्टी के मलवे में दब कर क्षत्रिग्रस्त हो गई । इस घटना में घर गृहस्थी का सारा समान नष्ट हो गया । इस घटना के बाद चन्दा राम के परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।सूचना पर शुक्रवार की सुबह चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता और क्षेत्रीय लेखपाल रविन्द्र कुमार ने मौका मुआयना किया।ग्रामप्रधान राजाराम गुप्ता और समाजसेवी बृजेश यादव ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिए जाने की मांग की है ।