Skip to content

अंडर 19 जनपदीय प्रतियोगिता में मलसा रहा विजयी

जमानिया। क्षेत्र के मलसा गांव स्थित श्री शिवपूजन इंटर कालेज की मेजबानी मे अंडर 19 जनपदीय विद्यालययी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार स्टेडियम में किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम मलसा के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी पंकज कुमार राय उर्फ पप्पू राय ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। जिसके बाद प्रधानाचार्य डॉ अरविंद ने बैच‚ कैप एवं अंग वस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मैच के शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पंकज राय ने टाॅस किया। उद्घाटन मैच में टॉस कासिमाबाद इंटर कालेज की टीम ने जीता। टॉस जीत कर कासमाबाद इन्टर कालेज की टीम ने बॉलिंग करने का फैसला किया और बल्लेबाजी के लिए अष्ट शहीद इन्टर कालेज मुहम्मदाबाद को आमंत्रित किया। मुहम्मदाबाद की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 65 रन बनाए। जवाबी पाली खेलने उतरी कासमाबाद की टीम ने 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही 66 रन बना लिया और चार विकेट से मैच को जीत दर्ज कराया। जिसके बाद हुए कई मैच के बाद फाइनल मैच कासमा बाद इंटर कालेज और मेजबान मलसा इंटर कालेज के बीच खेला गया। टॉस जीत कर मलसा की टीम ने निर्धारित 10 ओभर में 68 रन बनायी। जिसके जबाब में कासमाबाद की टीम 6 ओवर मे ही 18 रन पर ही सिमट गयी और मलसा की टीम ने 50 रन से मैच को जीत अंडर 19 जनपदीय विद्यालययी प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। मलसा की तरफ से सबसे ज्यादे 32 रन बनाकर मैन आफ दी मैच मुनेंद्र यादव रहे। प्रतियोगिता समापन के पश्चात ट्राफी प्रदान करते वक्त मुख्य अतिथि पंकज राय ने कहा कि देश में प्रतिभाओ का आकलन शिक्षा व खेल के आधार पर ही किया जाता है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से अपने गांव शहर के साथ देश व प्रदेश क साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन करता है। इस अवसर पर जनपदीय क्रीङा सचिव विजयशंकर राय‚ सतीश राय‚ पवन राय‚ राजेश राय‚ जयराम राय‚ श्रीराम सिंह‚ दिनेश सिंह‚ चंद्रमोहन राय‚ पीएन सिंह आदि के साथ सैकड़ो की संख्या छात्र एवं छत्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डां अरविंद और संचालक में सच्चिदानंद दुबे ने किया। प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका में अमित और रमेश रहे।