Skip to content

अन्नप्राशन दिवस बाल सुपोषण उत्सव के रूप में मना

गाजीपुर। कुपोषण मुक्ति अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक माह में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है इस माह का अन्नप्राशन दिवस बाल सुपोषण उत्सव के रूप में मनाया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मरदह ब्लॉक के पारा गाँव में विशेष बाल सुपोषण उत्सव का आयोजन किया गया , जहाँ गाँव के कुल चार बच्चों का आज अन्नप्राशन किया गया।कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि इस योजना के माध्यम से 6 माह पुरा करनेवाले सभी बच्चों का अन्नप्राशन कराया जाता है और उनके माता, पिता व अभिभावकों को उपरी आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है।
आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रत्येक माह गांव के कुल 6 माह से 9 माह के बच्चों का सर्वे कर यह सुनिश्चित करती है कि कुल 6माह से 9 माह के बच्चों में कितने बच्चों ने उपरी आहार लेना शुरू कर दिया और जो बच्चे उपरी आहार ले रहे हैं वह मानक के अनुसार है या नहीं। उसी के आधार पर पुनः उस घर का गृह भ्रमण कर उपरी आहार के बारे में पुनः परामर्श दिया जाता है।समाज के शिशुओं व महिलाओं के बीच कुपोषण को समाप्त कर शिशु मृत्यु व मातृ मृत्यु को समाप्त कर स्वस्थ समाज की स्थापना का लक्ष्य पुरा किया जायेगा।बाल सुपोषण उत्सव में पोषाहार से बने बिभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रीयों द्वारा प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपति गुप्ता, मुख्य सेविका राममती देवी, ए.एन.एम. सुनीता यादव, आँगनबाड़ी शकुंतला राय, पद्मावती राय, अनपुर्णा, सुनीता यादव, सरोज यादव, रजिया खातुन, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी,आशा पुष्पा देवी, रंजना यादव, अनिता देवी,निशा आदि लोगों का सहयोग रहा।