Skip to content

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई सर्वेक्षण के बाद पीड़ितो से मिले मुख्यमंत्री

गाजीपुर। बाढ की विभिषिका एवं गंगा के बढ़ते जलस्तर
को देखते हुए राहत कार्याे का जायजा लेने हेतु शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ हेलीकाप्टर द्वारा जनपद के बयेपुर देवकली के गंगा दास बाबा आश्रम पहुच कर बाढ पीड़ितो से मिलकर उनके हालात जाने तथा उन्हे राहत सामग्री उपलब्ध कराई तथा आश्वासन दिया कि किसी भी आपदा एवं विपरीत परिस्थिति में सरकार हर सम्भव सहयोग हेतु कृत संकल्प है।

उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में आपदा पीड़ितो को शासन से भरपूर धनराशि उपलब्ध कराई गयी है एवं जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश जारी कर अलर्ट
कर दिया गया है। उन्होने कहा कि बाढ से कोई गॉव चारो तरफ से घिरा है तो उन्हे प्राथमिकता के आधार पर बनाये गये राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाये। इसके अतिरिक्त बाढ पीड़ितो के प्रत्येक परिवार को दस किलो आटा, दस
किलो चावल, दाल,गुड़,चना, मोमबत्ती, आदि अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का निर्देश पूर्व में ही जारी किया गया है। उन्होने कहा कि राहत वितरण कार्य मे जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अवश्य रखी जाय। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि राहत शिविरों पर दवा, साफ-सफाई एंव चिकित्सको की तैनाती के अतिरिक्त पशुओ को चारा, पीने के पानी की उपलब्धता प्रत्येक दशा मे सुनिश्चित की जाये। दैवीय आपदा के समय यदि किसी पीड़ित व्यक्ति का पशु हानि होती है तो उन्हे 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि आपदा के समय किसी भी पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी शिकायत में यह न कहने पाये की ‘‘आपदा मे सरकार ने कुछ नही किया‘‘। मुख्य मंत्री ने राहत सामग्री श्री राम मूरत, छन्नू, मूराहू, राधिका, कड्डू, को स्वयं अपने हाथो वितरित किया तथा शेष को उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व अधिकारियों के माध्यम से वितरित कराया गया। जिलाधिकारी के.बालाजी ने बताया कि जनपद में सभी ब्लाक एवं नगर पालिका व नगर पंचायत में बाढ़ केन्द्र बनाये गये है। तथा 92 बाढ़ चौकिया एवं 28 बाढ राहत शिविर, बनाये गये तथा 515 नाव लगाये गये है। इसके अतिरिक्त बचाव एवं सुरक्षा हेतु एन0डी0आर0एफ0 कीे टीम लगायी गयी है।

शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे हवाई मार्ग के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जनपद के बाढग्रस्त क्षेत्रो का हवाई भ्रमण करते हुए अपरान्ह 02 बजकर 55 मिनट पर गंगा दास बाबा बालिका इण्टर कालेज के परिसर में बने हेलिपैड पर उनका आगमन हुआ। तत्पश्च्यात वहा से बाईरोड कार के माध्यम से गंगादास बाबा आश्रम पहुच कर उपस्थित बाढ पीड़ितो से मुलाकात की तथा उनमे राहत सामाग्री का वितरण किये। ततश्चात अपरान्ह 03 बजकर 40 मिनट पर बनाये गये हेलीपैड से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान किये।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, मंत्री नीलकण्ठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक सदर, संगीता बलवन्त,विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय,विधायक जमानिया सुनिता सिंह, भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेशमंत्री भाजपा रामतेज पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।