गहमर। स्थानीय गांव के हनुमान चबूतरा स्थित मैदान में हनुमान गढ़ी कबड्डी टीम के सौजन्य से चल रही रात दिन के कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विधिवत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का आगाज किया।
खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस गांव का इतिहास पूर्व से ही शानदार रहा है।पूरे एशिया महाद्वीप का यह सबसे बड़ा एवं सैनिक बाहुल्य गाँव है। यहां के नौजवानों में खेल प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं । सेना में इस गांव का सबसे बड़ा योगदान रहा है। दुर्भाग्य है इस गांव में सेना की भर्ती बंद हो गई। उन्होंने कहा की खेल से जहां मनोरंजन भी होता है वही एक दूसरे के रहन- सहन भाषा एवं संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त होता है आज अच्छे खिलाड़ियों को तमाम संस्थाएं अच्छी नौकरीया दे रही है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। दर्शकों ने पूरी प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया। कबड्डी प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच हनुमान गढ़ी एवं बेलवा रसूलपुर के बीच हुआ , जिसने बेलवा रसूलपुर ने हनुमान गढ़ी को 20-6 से मात दी । दूसरा सेमी फाइनल का मैच कमालपुर और बेलवा के बीच हुआ जिसमें कमालपुर ने बेलवा को 11-8 से हराया।अंतिम फाइनल मैच बेलवा एवं कमालपुर के बीच हुआ जिसमें बेलवा ने कमालपुर को 17- 4 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मैन आफ मैच गोलू यादव कमालपुर एवं मैन ऑफ द सीरीज नदीम खान बेलवा रहे । उक्त अवसर पर जिला कबड्डी टीम के कोच मनोज सिंह, मन्नू सिंह,दुर्गा चौरसिया,मुरली कुशवाहा,जावेद खान,संजीव सिंह,अनिल यादव,मजहर खान, विनय सिंह, शशि सिंह, बिट्टू सिंह, धीरज सिंह,धन्नजय उपाध्याय, हरवंश प्रधान,लाली, भूवर,अंकुर,अमित,माना आदि लोग मौजूद रहे।