Skip to content

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष ने करण्डा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शनिवार को करंडा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गांव दीनापुर, तुलसीपुर, रफीपुर, सुकनी, बड़हरिया, मोहबलपुर आदि ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया।

जिसमें प्रभावित गांव में भी जाकर उसको बारीकी से देखा उसके उपरांत बाढ़ राहत शिविर में जाकर वहां की स्थिति का अवलोकन किया तथा वहां के लोगों से समस्याओं के बारे में जाना उसके उपरांत उपजिलाधिकारी को तुरंत वहां की समस्याओं से अवगत कराया जिसके परिणाम स्वरूप सदर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचकर सारी चीज का अवलोकन किया और जो कमियां हैं उसको दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिविर के अंदर भोजन स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है सरकार के मानक के अनुसार जो भी राहत शिविर के लिए दिया जा रहा है वह सारी की सारी सहायता राहत शिविर के अंदर जो भी लोग है उनको तत्काल उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि यह बहुत ही विकट परिस्थिति है इस मौके पर राहत शिविर के अंदर उपस्थित लोगों से भी निवेदन किया गया कि वह लोग भी संयम रखें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें सबको बिना भेदभाव के सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराई जाएगी तथा जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का हर एक कार्यकर्ता आपके सहयोग के लिए रात दिन खड़ा रहेगा इस मौके पर स्वयंसेवी संगठनों से भी निवेदन किया कि वह लोग भी राहत शिविर के अंदर उपस्थित लोगों की मदद करें इस मौके पर मनीष सिंह, हर्ष सिंह, मनी सिंह, रणवीर सिंह, रणवीर सिंह, छोटू, कल्लू सिंह, गप्पू सिंह, टिल्लू सिंह, दिव्यांश सिंह, हैप्पी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।