Skip to content

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जमानियां। गंगा में बढ़़ते जलस्तर को देखते हुए पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और सरकार पर बाढ़ प्रभावितों को सुविधा मुहैया न कराने का आरोप लगाया।

श्री सिंह ने देवरियां बांड‚ सब्बलपुर बांड‚ मतसा बांड‚ रघुनाथपुर बांड‚ जीवपुर बांड‚ जगदीशपुर‚ चित्तावनपट्टी‚ बडेसर‚ मंझरियां‚ जमानियां कस्बा आदि का दौरा किया और कहा कि सपा कार्यकाल में गंगा तट के किनारे जो कार्य हुआ। जिसके बाद एक ईट भी नहीं रखी गयी। यह क्षेत्र कटान से प्रभावित रहा है और हजारों बीघा जमीन गंगा नदी में समा चुकी है। उन्होंने कहा कि चक्काबांध गांव से लगायत सड़क के किनारे बसे सभी गांव को सुरक्षित करने के लिए बडे पैमाने में कार्य करने की जरूरत है। सपा कार्यकाल में करीब 2 किलोमीटर से अधिक कार्य किया गया था। जिसमें गंगा तट पर पक्का घाट‚ बोल्डर स्टेंपिंग एवं बाईडिंग का कार्य शामिल है। कहा कि वर्तमान योगी मोदी के डबल इंजन की सरकार ने आज तक एक भी घाट‚ बोल्डर स्टेपिंग या बोल्डर बांडिंग का कार्य गंगा के किनारे नहीं कराया और न ही सड़कों की हालत ही दुरूस्त हो पायी थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 100 दिनाें में प्रदेश कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया लेकिन आज भी सड़को की दशा खस्ता हाल है। कहा कि बाढ़ से प्रभावित के लिए सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक गांव की आबादी को निकालने के लिए मात्र एक से दो नाव लगायी गयी है। जबकि एक गांव के बांड कि आबादी करीब एक से ढेढ हजार है। कहा कि करीब दस हजार से उपर की आबादी अभी भी बाढ़ से घिरी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द इन परिवारों को तेज‚ पशुओं के लिए भुंसा‚ अनाज आदि मुहैया प्रशासन कराये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह‚ जिला पंचायत सदस्य शिव बचन यादव‚ जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव‚ रमाशंकर यादव‚ राम बली यादव‚ शंभू यादव‚ बिहारी यादव‚ अनिल यादव‚ पप्पू सिंह‚ गिरिश राय‚ गोल्डी सिंह‚ देवेन्द्र यादव‚ भोला यादव‚ संजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।