Skip to content

पूर्व मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जमानियां। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने रविवार को मतसा बाड़, जगदीशपुर, हेतिमपुर व बड़ेसर गांव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों का इस आपदा में धैर्य व धीरज तथा सुरक्षित जगह शरण लेने की अपील किया।

इस दौरान श्री सिंह ने जगदीशपुर गांव में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य, तहसीलदार आलोक कुमार, बीडीओ हरि नरायन एवं कोतवाल विमल कुमार मिश्र के साथ बैठक कर क्षेत्र का हाल जाना और उपजिलाधिकारी से कहा कि यह क्षेत्र बहुत गरीबों एवं किसानों का क्षेत्र है और यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहा है। ऐसे में आपकी कलम से जितना हो सके सरकारी मदद लोगों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी मिले। जिस पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि मैं खुद इसकी माॅनिटरिंग कर रहा हूँ और पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्या सुन कर त्वरित निदान करने का प्रयास करता हूँ। वही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि बाढ़़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद दी जाएगी। उसके बाद पूर्व मंत्री का काफिला आगे बढ गया। बड़ेसर गांव स्थित दैतराबीर बाबा के मंदिर के पास पहुचा। जहा गंगा के किनारे कराये गये बोल्डर बांडिंग के कार्य के उपर से नदी का पानी पह रहा था। जिस पर उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उसकी ऊंचा करने को कहा। श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और इस सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है और ना ही सरकार बाढ़ पीड़ितों को समुचित मदद दे पा रही है। इस अवसर पर प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष सियाराम यादव, बसंत यादव‚ पप्पू सिंह‚ गिरिश राय‚ हरवंश यादव‚ गोल्डी सिंह‚ देवेन्द्र यादव‚ धीरेन्द्र यादव जज्जू, विकाश यादव, पंकज यादव, सद्दाम खाँ, अजय यादव, दीपू यादव,भरत सिंह, अभिषेक यादव‚ रामाशीष यादव‚ संजित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।