गाजीपुर।रेवतीपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा० मनीष कुमार के अनुशासनहीनता से क्षुब्ध होकर जिलाधिकारी के.बालाजी ने दो दिन के वेतन आहरण रोक लगा दी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर पर प्रभारी के रूप में तैनात डा0 मनीष कुमार 21 सितम्बर को सायं से बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर चले गये और उनके अनुपस्थिति के कारण बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे दवा वितरण कैम्प का आयोजन सम्भव नही हो पाया। बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय से बाहर प्रस्थान करना अनुशासनहीनता की श्रेणी मे आता है उक्त अनुशासनहीनता के कारण जिलाधिकारी के.बालाजी ने डा0 मनीष कुमार का 21 सितम्बर व 22 सितम्बर के वेतन आहरण पर रोक लगायी है। डा0 मनीष कुमार स्पष्ट करें की किन परिस्थतियों मे बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय से बाहर चले गये एवं अपना मोबाईल बन्द कर दिये। इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर मांगा गया है। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने बाढ को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया है कि बिना मुख्य चिकित्साधिकारी की अनुमति के अपने कार्य स्थल को नही छोड़ेगे। यदि उक्त आदेश के अनुपालन मे किसी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता परिलक्षित होता है तो उसे गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।