Skip to content

23 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के किसान इंटर कालेज बरहनी में सोमवार को 23 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।
जिला स्तरीय माध्यमिक कबड्डी प्रतियोगिता में चार दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।इसमें सीनियर बालक वर्ग में 17 टीमों , सीनियर बालिका वर्ग में 9 टीमों , सब जूनियर बालक वर्ग में 12 टीमों और सब जूनियर बालिका वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया।उद्घाटन मैच में सीनियर बालक वर्ग में सकलडीहा ने धीना को हराकर जीत हासिल किया।सीनियर बालिका वर्ग में बबुरी की टीम ने धरांव को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाया।सब जूनियर बालक वर्ग में बीएसए की टीम ने दुलहीपुर की टीम को हराकर जीत हासिल किया।सब जूनियर बालिका वर्ग में बरहनी की टीम ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर बट्टी की टीम को हराया । फाइनल मैच में सीनियर बालिका वर्ग में बबुरी ने काजीपुर को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं सीनियर बालक वर्ग में बभनियांव कमालपुर ने शहीद गांव को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया ।सब जूनियर बालिका वर्ग में बरहनी प्रथम और सदलपुरा दूसरे स्थान पर रहा ।इस मौके पर संजय सिंह , बब्बन सिंह , बंशबहादुर सिंह , दुर्गविजय सिंह , राकेश सिंह , अजीत सिंह , दीपक सिंह , अमरेश सिंह , अरुण कुमार , मनोज सिंह , सन्तोष आदि लोग मौजूद रहे।