ज़मानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व परीक्षा हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने हेतु तिथि 25 सितम्बर 2019 से 20 अक्टूबर 2019 तथा बिलम्ब शुल्क के साथ 21.10.2019 से 25.10.2019 तक ऑनलाइन किया जाना है।
शिक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र 25.10.2019 तक कक्षावार पटल सहायक के कॉउंटर पर जमा करें। बी. ए. प्रथम वर्ष इंद्रभान सिंह, बी. ए. द्वितीय वर्ष एवं बी. एस-सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डॉ.अमित कुमार सिंह, बी. ए. तृतीय वर्ष राकेश चौबे, एम. ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं भूतपूर्व, व्यक्तिगत एवं एकल विषय के ऑनलाइन आवेदन पत्र मनोज कुमार सिंह के यहां जमा करेंगे। गत सत्रों में बी. ए. प्रथम वर्ष में कॉउंसिलिंग के समय निर्धारित विषय को ऑनलाइन कराते समय कतिपय छात्रों ने अपने विषय स्वयं बदल लिए थे जिससे काफी कठिनाई हुई।
इस संबंध में बी. ए. प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि निर्धारित विषय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न करें अन्यथा परीक्षा से वंचित होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी। कार्यालय स्तर पर बी. ए. प्रथम वर्ष के आवेदन पत्रों की जांच हेतु एक समिति गठित की गई है जिसके प्रभारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग एवं डॉ. अरुण कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र एवं बी. ए. प्रथम वर्ष के पटल सहायक इंद्रभान सिंह प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करेंगे। विषय बदलने वाले शिक्षार्थियों का आवेदन निरस्त किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उस छात्र छात्रा की होगी जिन्होंने ऐसा किया।
बैठक में प्रभारी परीक्षा डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री , डॉ. संजय कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, अध्यक्ष , समाजशास्त्र, कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, रवि उद्यान आदि उपस्थित थे।