कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के असना गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे रिंटू विश्वकर्मा और हंसा साह का खपरैल का कच्चा मकान अचानक गिर गया।जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया ।घर गिरने की अंदेशा में घर के लोग समय रहते बाहर निकल गए नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि मकान गिरने की तेज आवाज और धूल – गुबार से आसपास के लोगों में दहशत हो गई और वे भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े ।
क्षेत्र के असना गांव निवासी रिंटू विश्वकर्मा का खपरैल का मकान शुक्रवार की सुबह दस बजे अचानक भरभरा कर गिर गया ।बल्ली के चरचराने की आवाज सुनकर रिंटू ने घर के सभी लोगों को जल्दी से बाहर निकाला ।घर के सभी लोग ज्योंही ही बाहर निकले अचानक पूरा मकान तेज आवाज के साथ धराशायी हो गया। जिससे उस में रखा घर गृहस्ती के सामान के साथ भूंसा , चारा मशीन भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। मकान गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग भी दहशत से अपने अपने घरों से बाहर निकल गए ।वहीं सुबह से हो रही बारिश के चलते घर के लोगों को राहत कार्य करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शुक्रवार की दोपहर में हंसा साह का भी खपरैल का घर जमींदोज हो गया ।जिससे घर गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया । ग्राम प्रधान यूनुस अंसारी व समाजसेवी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को अहेतुक सहायता दिए जाने की मांग की है।