Skip to content

माननीयो के बैठक में उठा विकास का मुद्दा

गाजीपुर।जिला प्रशासन की बैठक शुक्रवार को सांसदगण एवं विधायकगण के साथ रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक मे शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे विभागवार समीक्षा की गयी।

बैठक मे सांसद अफजाल अंसारी, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, प्रतिनिधि विधायक सदर, विधायक जखनिया त्रिवेणी राम, विधायक जहूराबाद प्रतिनिधि रामजी राजभर, एम0एल0सी प्रतिनिधि पप्पु सिंह, सांसद बलिया प्रतिनिधि प्रमोद राय, जिलाधिकारी के.बालाजी, पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विधायक जमानियां सुनीता सिंह ने स्वीकृत पालिटेक्निक के निर्माण के सम्बन्ध मे चर्चा की एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ समाप्त होने के बाद प्रभावित गांवो मे किये जा रहे कार्याे के बावत जानकारी प्राप्त की।
पारिवारिक लाभ दिये जाने हेतु समय सीमा के सम्बन्ध मे जमानियां विधायक ने लानकारी प्राप्त की। राशन कार्ड में एक बार नाम चढने के बाद दुुबारा नाम हटाने एवं नाम चढाने की भी शिकायत जनप्रतिनिधियो ने की। जिसपर बताया गया कि इस सम्बन्ध मे सर्वे कराया जा रहा है शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। विधायक सदर प्रतिनिधि ने गोड़ा-फुल्लनपुर गॉव, माउण्ट लिटरा जी स्कूल से खजुरियां रोड जो कि बहुत ही दयनीय स्थिति मे है आदि सड़को के जर्जर अवस्था को सही कराने तथा पिछले एक साल की जो भी सड़के बने है उसकी वर्क आर्डर, गढ्ढा मुक्ती, निर्माण हुई सड़को कीे सूची उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा की गयी। विद्युत विभाग की समीक्षा मे लकड़ी के पोल हटाने, जर्जर तारो को बदलने, विद्युत आपूर्ति बिना कनेक्शन के बिजली बिल आने की शिकायत की प्रमुखता से समीक्षा की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग नगर विकास विभाग से सम्बन्धित कराये गये कार्याे की समीक्षा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य करातेे हुए निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।