जमानियाँ। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कर्मनाशा नदी में मुसाखाड़ बांध से 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जानी सूचना मिलते ही तटवर्ती इलाको में दहशत फैल गया है तथा बाढ़ आने की पूरी सम्भावना बन गयी है।
गंगा के बढ़े जलस्तर से तटवर्ती क्षेत्रो के लोगों की परेशानी अभी दूर नही हुयी है।हॉलाकि गंगा का जलस्तर कम हुआ है लेकिन अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुयी है।गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कर्मनाशा का तटवर्ती इलाका भी प्रभावित होता हैै।कर्मनाशा में पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के गायघाट,रायपुर सहित दर्जनों गाँव बाढ़ की चपेट में आ जायेगे।