Skip to content

बाढ़ के घटते पानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

ज़मानिया। बाढ़ का पानी घटने के साथ है स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद हो गया है शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह एवं आशा कार्यकत्रियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आयरन को गोली बंटी।

स्वास्थ्य विभाग कि ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मथारा, ताजपुर माझा, सब्बलपुर कला, जीवपुर, मतसा, देवरिया, ओआह सैयदराजा, कालनपुर आदि गांव में टीम भेजी गयी। टीम ने गांव में स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा मुहैया कराई। इस सम्बंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि पानी घटने से बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है। अधिक्तर बीमारी दूषित पानी पीने की वजह से होती है। जिस कारण से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आयरन की गोली सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की ओर से 4 लोगों की 8 टीमें बनाई गई थी। जो विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गई।