Skip to content

बारिश के कारण 21 रिहायशी मिट्टी का मकान जमींदोज

ज़मानिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रविवार को 21 रिहायशी मिट्टी का मकान धराशाही हो गया। संयोग रहा कि इस घटना में परिवार के सदस्य हताहत नहीं हुआ। कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव में 5 कच्चा मकान तथा देवरिया ग्राम में 2 व सब्बलपुर में 1 मिट्टी का मकान गिर गया वही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के करीब 13 मिट्टी का घर जमींदोज हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार की सुबह मोहम्मद रियासत अली, सनाउल्लाह, शौकत खान, मेहरून निशा, खैरुन निशा निवासी उमरगंज का मिट्टी का घर भरभरा कर गिर गया तथा ग्राम देवरिया के भोला खरवार व सुरेश गुप्ता तथा सब्बलपुर में सुदर्शन राम का मिट्टी का मकान गिर गया। वही नगर पालिका क्षेत्र के विसराम पुत्र स्व हंसराज‚ बुद्धिराम पुत्र हंसराज‚ सुरेश पुत्र सिद्धनाथ‚ किशन पुत्र गुलाब‚ अवधेश पुत्र शिवनाथ‚ रानी पुत्री मेढ़ा‚ साधो पुत्र मुनीब‚ भृगु पुत्र खोभारी निवासी वार्ड नं 7 मल्लाह टोली मोहल्ला‚ भुवर चौधरी पुत्र घुरा चौधरी‚ बब्लू चौधरी पुत्र कमला‚ इलियास अंसारी पुत्र बदरे आलम निवासी वार्ड नं 19 कस्बा बाजार‚ राजेन्द्र साहनी निवासी वार्ड नं 8 लोदीपुर आदि का मिट्टी का घर गिर गया। यह संयोग ही रहा कि किसी घर में कोई नहीं गिरा और न ही कोई हताहत हुआ। लेकिन गरीबों के सर से छत छिन जाने से ये लोग किसी तरह से गुजर कर रहे है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि मिट्टी के कच्चे मकान गिरने की सूचना मिली है। जिस पर संबंधित लेखपालों को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है। वही उन्होंनें अपील की कि कच्चे मिट्टी के घरों में न रहे। बारिश से मिट्टी मुलायम हो गयी है और कभी भी गिर सकती है।