जमानिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के कॉलेज रोड के पास सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एचडीएफसी बैंक के स्थानीय शाखा का उद्घाटन उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य तथा एटीएम का उद्घाटन तहसीलदार आलोक कुमार ने फीता काट कर किया।
उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने फीता काट कर किया। जिसके बाद उनका तिलक एचडीएफसी बैंक के कर्मचारीयों ने लगया। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने एटीएम का उद्घाटन किया। बैंक के अंदर रखा दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि बैंक के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को सहुलियत मिलेगी। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि पैसे की निकासी के लिए लोगों को लंबी कतार नहीं लगाना पडेगा। कार्यक्रम के आखिर में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य एवं तहसीलदार आलोक कुमार को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर‚ जिला पंचायत सदस्य प्र. धनंजय मौर्य‚ शाखा प्रबंधक आबिद अली, कलस्टर हेड अखिलेश सुक्ला, सर्किल हेड मनीष तंदल, कैशियर सूरज सिंह, प्रदीप साह, महमूद अली, कैलाश रावत, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता‚ चौकी प्रभारी आरके ओझा आदि मौजूद रहे।