गहमर। क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तीन कच्चे मकान धराशाई हो गए। जिसके कारण तीनो परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश हो गए है। मौके पर पहुची ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के कारण गाव के तीन अलग अलग जगहों पर तीन पुराने मकान जमीजोद हो गए। संयोग से इस दुर्घटना में किसी जान माल की कोई क्षति नही पहुची है किंतु तीनो परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन गुजारने को विवश हो गए है। गांव के टीकाराय पट्टी निवासी मंजू देवी पत्नी स्व.राजेश शर्मा घरों में काम कर के किसी तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी कि मकान गिरने के कारण उनके पास घर की एक नई समस्या खड़ी हो गई है। इसी तरह सब्जी बेचकर जीविकोपार्जन करने वाली कुबेरराय पट्टी निवासिनी सरोज देवी का भी मकान बारिश की भेंट चढ़ चुका। भारी बारिश की सबसे बड़ी यातना ढ़डियाहर बस्ती निवासिनी रीमा पत्नी नुकुल राम को सहना पड़ा। भारी बारिश और जर्जर मकान को देखते हुए गर्भवती रीमा को प्राथमिक विद्यालय में प्रसव कराया गया। तीनो पीड़ित परिवारों से मिल कर ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।