Skip to content

मां कामाख्या धाम पर श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

गहमर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात क्षेत्र के मां कामाख्या धाम पर पूरे दिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।

यूपी एवं बिहार के दूरदराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर अपने परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मां का आशीर्वाद लिया । अल सुबह से ही दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा । दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर मां के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दर्शन करने जा रहे थे। वही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने हमराहीयो के साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते नजर आए । मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक पहले दिन करीब दस हजार लोगों ने मां के दर्शन किए।