Skip to content

श्रीराम के वन गमन का हुआ मंचन

गाजीपुर। अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी द्वारा आयोजित लीला के पाँचवे दिन रविवार को सायं 6 बजे हरिशंकरी श्रीराम चबुतरा से श्रीराम वन गमन, निषाद-राम मिलन तथा तमसा निवास का मंचन किया गया।

श्रीराम सीता लक्ष्मण माता कैकेयी के कक्ष से माता कैकेयी तथा पिता को प्रणाम करने के बाद वन जाने के लिए प्रस्थान करते है। वे कोपभवन से निकलकर राजदरबार में उपस्थित होकर पुरवासियों से विदा लेते है उधर महाराज के महामंत्री सुमन्त राजदरबार के गेट के बाहर रथ लेकर खड़े रहते है। श्रीराम, सीता, लक्ष्मण गुरू विश्वामित्र के साथ रथ पर सवार होकर अयोध्या से वन प्रदेश के लिए प्रस्थान कर देते है। श्रीराम के साथ अयोध्या वासी पैदल उनके रथ के पीछे चल देते है। कुछ दिनो के बाद श्रीराम अपने रथ को सुमंत द्वारा तमसा नदी के तट पर रोकवा कर अयोध्यावासियों के साथ विश्राम करते है। श्रीराम की शोभा यात्रा हरिशंकरी स्थित श्रीराम चबुतरा से शुरू सायं 08ः30 बजे से शुरू होकर बाजे गाजे के साथ निकली व उनके भक्तो द्वारा भजन कीर्तन करते हुए यात्रा के साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा रात 10ः30 बजे विश्वेश्वरगंज स्थित बाबा पहाड़ खा पोखरा के निकट श्रीराम जानकी मंदिर पर समपन्न हुआ।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, मंत्री ओ0पी0 तिवारी, उर्फ बच्चा, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबन्धक वीरेशराम वर्मा, स0 प्रबन्धक शिवपूजन तिवारी, (पहलवान) कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, योगेश कुमार वर्मा एडवोकेट, कृष्णांश त्रिवेदी, श्रवण कुमार गुप्ता, राजकुमार शर्मा, राम सिंह यादव, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, कुशकुमार, मनोज तिवारी, आदि उपस्थित रहे।