Skip to content

संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श

जमानियां। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में हुई। आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक निकलने वाले संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि आगामी 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिवसीय यात्रा देवल स्थित बाबा कीनाराम मठ से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। जो विधानसभा के विभिन्न गांवो को होते हुए 15 अक्टूबर को तहसील मुख्यालय पहुंचेगी। उन्होंने आवाहन किया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाय। इस यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार के सौ दिन व प्रदेश सरकार की 30 माह की उपलब्धियों को लोगों के बीच साझा किया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने कार्यकताओं से सुझाव लिये और संकल्प यात्रा को सफल बाने के लिए रणनीति तैयार की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, विधानसभा संयोजक रमाशंकर उपाध्याय, सुनील सिंह, विष्णु सिंह, विकास चौबे, भक्ति कुशवाहा, नारायण दास, संजय गुप्ता, रविंद्र यादव, नृपेंद्र उपाध्याय, काशी नाथ तिवारी, पप्पू कुशवाहा आदि लोग रहे।