जमानियां।क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए पूर्व में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वाधान में किये गये धरना प्रदर्शन पर मिले आश्वासन के बाद अब तक कार्रवाई न होने पर क्षुब्ध महासभा के सदस्यों ने 3 अक्टुबर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के बारे में समक्ष अधिकारी को अवगत कराया।
महासभा के सदस्यों ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह पिन्टू व राकेश सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को संबोधित पत्रक तहसीलदार आलोक कुमार को सौंपा और कहा कि 2 सितम्बर 2019 को धरना प्रदर्शन में एक माह का समय मांगा गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था ठीक हो जाएगी लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक की तैनाती‚ कार्यालय की स्थापना‚ पैथोलॉजी‚ एक्स–रे‚ प्रसव आदि की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौपा गया था लेकिन कुछ भी प्रगति नही हुआ। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिह‚ रणवीर सिह आदि लाेग मौजूूद रहे।