Skip to content

बापू के जयंति पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प

जमानियां।स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में बुधवार को 02 अक्टूबर महात्मा गांधी के 150वी जयन्ती पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाशंकर उपाध्याय ने बच्चियों को छात्रवृति प्रमाण पत्र वितरित किया और बापू के जीवन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विधायक पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता परीक्षित सिंह ने पॉलीथिन मुक्त देश बनाने एवं भूमिगत जलदोहन के बारे में बच्चियों को सचेत किया तथा उन्हें संकल्पित किया तथा स्वच्छता के प्रति बापू के सपनो को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 02 अक्टूबर को ही शुभारम्भ किये थे जो पूरे दुनिया मे बापू के सपनो को साकार करने वाले भारत के प्रधानमंत्री को सम्मान मिल रहा है,जिसका जीता जागता उदाहरण आज के समय मे आपको देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग एडीओ दीनबन्धु मौर्य,रामू चौरसिया भाजपा मीडिया प्रभारी, सन्तोष उपाध्याय, नरायन दास, अवधेश सिंह, अनिल गुप्ता, मिथिलेश सिंह मण्डल अध्यक्ष, अश्वनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में क्षेत्र के आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राष्ट्रपुरुष लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने मल्यार्पण किया तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया।उक्त अवसर पर अरुण कुमार, राधेश्याम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, वृजेश कुमार, प्रभाकर सिंह, आनन्द खरवार ,राजू, सुरेश यादव, दिनेश रावत आदि लोग मौजूद रहे।