जमानियां।कर्मनाशा नदी में आई बाढ़ को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह के पति परीक्षित सिंह ने बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द जानने व उनकी मदद के लिए बुद्धवार को गायघाट, धुस्का, रायपुर करमहरी, रोहुणा, जबुरना पहुंचे।
गायघाट, धुस्का, रायपुर, करमहरी, रोहुणा, केशरुआ, जबुरना, तियरी गांव बाढ़ से घिर चुका है। इसलिए परीक्षित सिंह एवं उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र मौर्य ने केशरूआ और तियरी गांव के लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुँचे। इस दौरान लोगों ने अपने दुख-दर्द सुनाए,जिस पर उन्होंने शासन की तरफ से मदद कराने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने हल्का लेखपाल व एसडीएम रमेश चन्द्र मौर्य से बोले कि जो गांव कर्मनाशा से गिरे हैं उन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री वितरण कराया जाये। इस मौके पर रमाशंकर उपाध्याय, तेज बहादुर सिंह, रामू चौरसिया मीडिया प्रभारी भाजपा, धनवन्तरी कुशवाहा, राम नरायन पांडेय, पारस नाथ पांडेय, रामविलास गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।