Skip to content

वनवासियों के उत्थान के लिए सरकार कृत संकल्पित-सी डीओ

जमानियाँ।स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बड़ेसर स्थित वनवासी बस्ती में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा जन चौपाल का शुभारम्भ सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।उक्त मौके पर सीडीओ ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की वहीं बच्चों का अनुप्राशन कराया।स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को निशुल्क दवा वितरित की गई।
सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने कहा कि वनवासियों के उत्थान के लिए सरकार कृत संकल्पित है।सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वन वासियों तक पहुँचाने के लिए हम लोग तेजी से कार्य कर रहे है।इनको चिन्हित कर आवास दिया जा रहा है।जिन लोगों के पास आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है उनको ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन का आवंटन कराकर आवास बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।वनवासी समाज में बदलाव देखने को मिल भी रहा है।एक जगह इनका आवास बनाकर वहां सौर ऊर्जा लाइट,शौचालय व हैंडपंप लगवाया जाएगा ताकि इन्हें स्वच्छ जल जीवन मिल सके।जिन लाभर्थियों को आवास नहीं मिला है उन्हें भी जल्द मिलेगा।बड़ेसर गांव के वनवासी बस्ती को जाने के लिए ग्राम सभा द्वारा सड़क का निर्माण दीपावली बाद किया जाएगा।वनवासी समाज के लोग भी अपने संस्कार व व्यवहार में बदलाव लाना होगा।बीडीओं हरिनारायन ने बताया कि बड़ेसर गांव में 450 शौचालय बने है।14 वृद्धा,29 विधवा व 16 दिव्यांग पेंशन बनाये गए है।विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पोषण मिशन एवं बाल विकास के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।इस अवसर पर ग्राम सचिव जयप्रकाश और मनोज यादव,सीडीपीओ एजाज,प्रधान दीपक सिंह,मंटू राय, प्रधान नवीन ,संजीव कुमार ,डॉ आनंद,राजेंद्र वनवासी आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।