23 अक्टूबर को होगा छात्र संघ चुनाव
ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सत्र 2019-20 छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना प्राचार्य डॉ. शरद कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास, सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र, सहनिर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र एवं मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा शुक्रवार को अपराह्न 1:00 बजे संयुक्त रूप से जारी की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने विस्तृत कार्यक्रम का विवरण जारी किया है। छात्र संघ प्रत्याशियों को नामांकन पत्र 15 व 16 अक्टूबर 2019 मंगलवार व बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक महाविद्यालय कार्यालय से इंद्रभान सिंह, बलिराम सिंह व विरेन्द्र कुमार राय राजभर से प्राप्त करेंगे। प्रत्याशी अपना नामांकन 16 व 17 अक्टूबर 2019 बुधवार व वृहस्पतिवार को प्रातः 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक नामांकन कार्यालय, मुख्य अनुशास्ता कक्ष में नामांकन अधिकारीगण डॉ. कंचन कुमार राय, गणित विभाग, डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभाग व डॉ. अरुण कुमार सिंह, भूगोल विभाग के समक्ष अनुमोदक व प्रस्तावक के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना नामांकन करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच , नाम वापसी व प्रकाशन 18 अक्टूबर 2019, शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक तदुपरांत वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को ही अपराह्न 02:00 बजे किया जाना प्रस्तावित है।
मतदान 23 अक्टूबर 2019 बुधवार को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक , मतगणना 23 अक्टूबर 2019 को ही अपराह्न 02:00 बजे से परिणाम आने तक चलेगी। विजयी प्रत्याशियों को सादे समारोह में परिणाम घोषित होने के तत्काल बाद महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
अधिसूचना के साथ ही महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारियां प्रारम्भ हो गईं हैं। मुख्य अनुशास्ता कैप्टन डॉ.अंगद प्रसाद तिवारी ने बताया कि परिसर में बिना परिचय पत्र के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। छात्र संघ चुनाव को सकुशल संपादित कराने हेतु जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं स्टेशन बाज़ार स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी से सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की अपील प्राचार्य एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से की है। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने दी ।