कन्दवा(चन्दौली)। बरहनी विकास खंड के धनाइतपुर में शनिवार की शाम करीब पांच बजे राजू अली का खपरैल का घर भरभरा कर गिर गया ।जिससे घर गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब कर बर्बाद हो गया ।संयोग अच्छा था कि घटना के समय घर में कोई नहीं था नहीं तो किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था । गिरे घर के मलबे से पड़ोसी मुनीब अली की पक्की दीवार भी धराशायी हो गई ।
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला जारी है ।शनिवार की शाम धनाइतपुर गांव निवासी राजू अली का खपरैल का घर अचानक भरभरा कर गिर गया ।घटना के वक्त घर में कोई नहीं था ।जिससे कोई अप्रिय घटना होने से बच गयी ।इस घटना में घर गृहस्थी का सारा समान नष्ट हो गया । वहीं राजू के घर का मलबा पड़ोसी मुनीब अली की दीवार पर गिरने से दीवार भी गिर गयी ।इस घटना के बाद राजू अली के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।ग्रामप्रधान राजाराम गुप्ता और समाजसेवी बृजेश यादव ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिए जाने की मांग की है ।