गहमर। तहसील क्षेत्र सेवराई राज क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा शनिवार की देर रात्रि देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीत कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी एवं नृत्य पेश किया गया। कलाकारों ने अपने कला से पूरी रात समां बांधे रखें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि युवा नेता रितेश सिंह के द्वारा सभी कलाकारों को माता की चुनरी एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। गोरखपुर के लोकगीत कलाकार छोटू ने “मैया की चुनरी” गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा हनुमान झांकी एवं शिव तांडव की प्रस्तुति देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा ली। इससे पूर्व राज क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा मुख्य अतिथि युवा नेता रितेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश उर्फ टेटा सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता रितेश सिंह नेे कहा कि इस तरह के आयोजनों सेे लोगों को एक भव्य दुर्गा पूजा देखने को मिलती है। यहां केे लोगों के अंदर प्रतिभा छुपी हुई है अगर उन्हें सही मंच मिलेे तो यह भी देश प्रदेश तक अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे।
इस मौके पर धनजी वर्मा, हरे कृष्ण गुप्ता मन्नू, मोनू अग्रहरि, दीपक, सुरेंद्र गुप्ता, मोहन गुप्ता, मेवा लाल गुप्ता, लल्लन गुप्ता, बंटी सिंह, सोनू अग्रहरि, बृजेश गुप्ता, जोगिंदर, अनिल गुप्ता, इंद्रजीत वर्मा, संतोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमार साहिल एवंं अध्यक्षता समिति केे अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता ने किया।