जमानियाँ।प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा क्षेत्र के बरूइन मोड़ पर तीन दिवसीय चैतन्य देवीयों की आकर्षक झांकी का शुभारम्भ रविवार को किया गया।
चैतन्य झांकी में ध्वनि, प्रकाश व भक्ति के अद्भूत समायोजन से परिपूर्ण शिव की शक्ति, राजयोग, अभ्यासरत् ब्रह्माकुमारी बहनों को चैतन्य देवियों के नौ रुपों में विराजित दिखाया गया।जिसमें वह जड़ मूर्ती के समान प्रतीत हो रही थी।झांकी के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक करते हुये दिखाया गया कि मन की कलुषित विकृति यथा लोभ, क्रोध, बुरे विचार व अवगुण ही महिषासुर राक्षस का स्वरूप है जिसे माँ दुर्गा के द्वारा संहार किया गया।झांकी के प्रथम दिन नवरात्र के अष्टमी को देवीयों के सम्पूर्ण स्वरूप का दर्शन करा कर माँ के समान गुणवान व अन्तरिक शक्तियों से परिपूर्ण बनाने की कोशिश की गयी । चैतन्य झांकी में माँ दुर्गा , माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती , माँ उमा , माँ गंगा , माँ काली, माँ ब्रह्माचारीणी का सजीव रुप दिखाया ।चैतन्य झांकी के सजीव रूप को देखने वालों का तांता लगा रहा तथा उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहना किया। ब्रह्माकुमारी संस्था के ब्रह्माकुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।इसका समापन दशमी दिन मंगलवार को किया जायेगा।इस कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए संस्था के सभी सदस्य योगदान दे रहे है।