Skip to content

श्रमदान कर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधों को दिखाया आईना

गहमर। तहसील मुख्यालय के अंतगर्त सायर गांव में लोगों ने एकता और भाईचारे की मिसाल देते हुये एक संस्था के साथ श्रमदान करते हुये रास्ते मे पड़े 5 ट्राली कूड़े के अंबार को साफ कर जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को आईना दिखाया।

सेवराई तहसील के अंतर्गत सायर गाव के चट्टी से पंचायत भवन को जाने वाले मार्ग में पड़े कूड़े करकट की ढेर को लोक कल्याण सामाजिक समिति के सदस्यों द्वारा श्रमदान कर साफ कराया गया। इस कूड़े की ढेर के कारण नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बहता था एवं बरसात के दिनों में घुटने भर पानी में लोगों को आने जाने के साथ रहने का विवश होना पडता था । कई बार ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बाद भी ना तो नालियों की सफाई की गई और ना ही कूड़े की ढेर को हटाया गया । ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों की हीला-हवाली प्रशासन से तंग आकर गांव के युवाओं एव लोक कल्याण समिति के सदस्यों ने खुद चंदा इकट्ठा करके और श्रमदान करके कूड़े से पटे रास्ते की सफाई कराई। श्रमदान करने वाले में डॉ अशोक यादव,अनुज,सत्यनारायण,अखिलेश,नीरज,राजेश,अजय,सेराज,संजय आदि लोगों ने बताया कि यह गाव हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। विकास कार्यं तो दूर इस गाव में जनप्रतिनिधि दिखाई भी नहीं देते हैं कई बार जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान और उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी गली की सफाई नहीं की गई जिससे यहां रहने वाले लोगों को नालियों के गंदे पानी के बीच से आवागमन को विवश होना पड़ता था । सुबह शाम पूजा पाठ करने जाने वाली महिलाओं को इन्हीं गंदगियों के बीच से गुजरना पड़ता था। जनप्रतिनिधि पिछले एक वर्ष से मात्र कोरा आश्वासन से ही बहला-फुसला रहे थे। करीब दो हजार से ऊपर की आबादी होने एवं गांव में आने जाने का मुख्य मार्ग होने के बाद भी यह मार्ग उपेक्षा का शिकार रहा है। गाव के युवाओ एवं लोगो से चंदा इकट्ठा करके और श्रमदान से करीब 5 ट्राली कूड़े की ढेर को साफ कराया गया। इस कार्य से दो हजार अबादी के इस गाव के साथ आने जाने वाले राहगीरों को जहां लाभ मिलेगा वही जनप्रतिनिधियों उच्चाधिकारियों और विकास का डंका का झूठा ढोल बजाने वाले लोगों के मुंह पर एक तमाचा लगेगा।