Skip to content

अहंकारी रावण धू धू कर जला

गाजीपुर। अति प्राचीन राम लीला कमेटी की ओर से रामलीला के तेरहवे दिन 8 अक्टूबर सायं सात बजे लंका के मैदान में विजयीदशमी पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वन्दे वाणी विनायकौ आदर्श राम लीला मण्डल की कलाकारों द्वारा रावणबाडे में राम रावण युद्ध तथा रावण दहन का सजीव मंचन किया गया।

लीला के दौरान श्रीराम ने वानरी सेनाओं के साथ लंका पर चढ़ाई कर दिया वानरी सेनाओं द्वारा लंका को चारोंओर से घेर लिया गया। जब रावण को पता चला तो वह क्राधित होकर अपनी सेनाओं के साथ श्रीराम से युद्ध करने के लिए युद्ध भूमि के लिए प्रस्थान कर देता है। दोनो ओर से उधर रावण की राक्षसी सेना तथा इधर से श्रीराम की सेना राक्षसी सेनाओ पर भीड़ जाते है। राम रावण के बीच घमासान युद्ध शुरू हो जाता है। श्रीराम द्वारा रावण के ऊपर 30 बाण चलाये जाने के बावजूद रावण पर कोई असर नही होता है। अन्त में विभिषण के इशारे पर श्रीराम ने रावण के नाभि देश में अग्नि बाण का प्रयोग किया। जिसके लगते ही रावण धराशायी हो गया। उसके धराशायी होने के बाद श्रीराम ने अपने भाई लक्ष्मण को रावण से राजनिति की शिक्षा पाने के लिए रावण के पास भेजा। जब रावण लक्ष्मण को नही देख सका तो लक्ष्मण श्रीराम के पास वापस आ गये। श्रीराम ने लक्ष्मण के वापस आने का कारण पूछा तो लक्ष्मण ने बताया कि भैया रस्सी जल गया उसका अईठन नहीं छूटा। इतना सुनने के बाद श्रीराम लक्ष्मण को लेकर महाराज रावण के पैर के पास जाकर दोनो हाथ जोड़कर खडे़ हो गये। रावण ने श्रीराम को देखा तो कहा कि श्रीराम आप आ गये मै धन्य हो गया। मैने जो पाप किया उसका प्राश्चित मुझे मिल गया। इसके अलावा रावण ने लक्ष्मण को राजनिति शिक्षा देकर अपने नश्वर शरीर को श्रीराम कहते हुए उनके चरणो में त्याग दिया।

अति प्राचीन रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक/जिलाधिकारी के0बालाजी एवं सह संरक्षक/पुलिस अधीक्षक डा0अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा रावण के पुतले कोें देर शाम 8 बजे रिमोट दबाकर रावण दहन का कार्य सम्पादित किया गया। रावण का पुतला धू धू कर पल भर में जल कर राख हो गया। उधर लाखो की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने जय श्रीराम एवं हर हर महादेव के नारो से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने जनपदवासियों को दशहरे की शुभकामना देते हुए सफल आयोजन हेतु अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के लोगो को धन्यवाद दिया। इस दौरान डीएम, एसपी, सीडीओ, सदर एस0डी0एम0,सीओ0 कोतवाल, सहित पूरे प्रशासनिक अधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस के जवान एवं पी0एस0सी0, होम गार्ड के जवानो की तैनाती की गयी थी। रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ‘बच्चा‘ ने सभी अतिथियों एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया और जनपद की जनता को कोटि कोटि धन्यवाद दिया कि लोगो ने बहुत ही संयम के साथ मेले का आन्नद लिया। कार्यक्रम दीनानाथ गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,मंत्री ओ0पी0 तिवारी, उर्फ बच्चा, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबन्धक वीरेशराम वर्मा, स0 प्रबन्धक शिवपूजन तिवारी, (पहलवान), अभय कुमार अग्रवाल, अभिषेक पाण्डेय, अनुज अग्रवाल ओम नरायण सैनी, योगेश कुमार वर्मा, ऋषि चतुर्वेदी, डा0 सुरेश चन्द्र शर्मा, अजय पाठक, श्रवण कुमार गुप्ता, पं0 बाल गोविन्द दत्त त्रिवेदी उर्फ राजन भैया, राहुल वर्मा, उर्फ जेकी, रोहित कुमार अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, कुशकुमार, अजय चतुर्वेदी उपस्थित रहे।