नगसर।स्थानीय रेलवे परिसर में दंगल समिति नगसर द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के नामी पहलवानो ने अपना कला व दावँ पेंच दिखाकर लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पँचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारम्भ करवाये ।कुश्ती में गुरुबाग अखाड़ा के पहलवान पुष्कर की कुश्ती मुगलसराय के पहलवान शेरू यादव से हुई जिसमें शेरू ने बाजी मार ली, अगली कुश्ती मुहम्मदाबाद के पहलवान अच्छे लाल व शुभम पहलवान मुगलसराय के बीच हुई। जिसमें अच्छे लाल विजयी रहे अगली कुश्ती,त्रिलोकपुर के पहलवान अमरनाथ की कुश्ती रिशु पहलवान गुरुबाग से हुई जिसमें रिशु गुरुबाग की कला को लोगो ने सराहा व रिशु को विजयी घोषित किया गया।दंगल के दौरान दर्जनों कुश्ती का आनन्द लोगो ने लिया।कुश्ती में निर्णयक राम बदन राय के साथ ही प्रथम पूर्वांचल केशरी तेजबहादुर सिंह नाहर, मुकेश, अनिल राय,प्रह्लाद,पप्पू सेठ ,आदि लोग रहे। उद्घोषक की भूमिका में एडवोकेट रामाशीष राय रहे।