Skip to content

उपजिलाधिकारी ने पकड़े 7 ओवर लोड़ वाहन

जमानियां। क्षेत्र में तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम ने शुक्रवार कि शाम स्वम् सड़क पर खडे हो कर अभियान को लीड़़ किया और 7 वाहनों से करीब 3 लाख 30 हजार 2 सौ रूपये वसूले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर चल रहे ओवर लोड ट्रकों को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय के पास विभागीय अधिकारियों के साथ खड़े होकर वाहनों का रोकवाया और चालान किया। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्च ने बताया कि ओवर लोड़ बालू लदे 7 वाहनों से करीब 3 लाख 30 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया है। बताया कि ओवर लोड़ वाहनों को सड़क पर फर्राटा नहीं भरने दिया जाएगा।