जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय के प्रांगण में शनिवार को कोटेदार संघ कि बैठक आहुत की गयी। जिसमें कोटेदारों के साथ हो रहे शोषण के विरुध लखनऊ जाने को लेकर चर्चा की गयी।
तहसील अध्यक्ष राम एकबाल ने कहा कि कोटेदारों का शोषण किया जा रहा है। एक ओर नियमानुसार कार्य करने का दबाव बनाया जाता है। तो वही दूसरी ओर खाद्यान्न का आवंटन कम होता है। जिससे कोटेदार बीच में फंस कर रह जा है। कहा कि तीन सूत्रीय मांग को लेकर लखनऊ जाना है और अपनी बातों को प्रदेश के मुखिया के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखा जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से डोर स्टिेप डिलिवरी की जांए‚ दुकानदारों को 200 प्रति कुंटल अथवा 30 हजार रूपये मासिक‚ पिछले 3 वर्षो का भाड़ा का भुगतान आदि मांग पर सहमति बनी। जिसको लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनपद से सभी ब्लाक से 15 अक्टुबर को लखनऊ के लिए रवाना होंगे और 16 तारीख को धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस अवसर पर राम सहाय सिंह‚ अय्याज खां‚ अवधेश तिवारी‚ पूनम देवी‚ राज कुमार‚ संकठा प्रसाद‚ ललिता सिंह आदि मौजूद रहे।