ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को मानसिक रूप से हम स्वस्थ कैसे रहें विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ शरद कुमार के निर्देश पर सूरज कुमार जायसवाल द्वारा किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुये डॉ कुमार ने कहा कि बदलती जीवन शैली और आधुनिकता ने हमारे जीवन को खासा प्रभावित किया है‚ ऐसे में हमें शारीरिक स्वास्थ्य से ज्यादा ध्यान मानसिकता स्वास्थ्य पर देना होगा। अन्यथा तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। आयोजक सूरज कुमार जायसवाल ने मानसिक अस्वस्थता के कारणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षार्थियों को मोबाइल से दूर रहने व अपने को सकारात्मक कार्यों से सम्बद्ध रखने की सलाह दी। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने भारतीय जीवन शैली अपनाते हुए वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना को साकार करते हुए सबके सुख दुख में सहभागी रहने के साथ सन्तोषवृत्ति में जीवन यापन की सीख दी। रसायन विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने मानव मस्तिष्क, भौतिक जीवन, वैश्विक बदलाव, रासायनिक परिवर्तनों के सापेक्ष विस्तार से शारीरिक स्वास्थ्य से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए सामाजिक, नैतिक जीवन जीने की सलाह दी। गोष्ठी को शाहनवाज, नेहा गुप्ता, सविता सिंह, किरण सिंह, मधु जायसवाल, निसवी हुसैन, साधना कुमारी, अजित कुमार, राकेश कुमार, पी.प्रकाश, अंकिता सिंह, रूपम वर्मा, श्रेया राय, साजिया सहित इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह व प्रमोद कुमार यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विषय से सम्बद्ध छात्र छात्राएं मौजूद थे।