Skip to content

पौधरोपण कार्यक्रम में 51 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये

गहमर । स्थानीय गांव निवासी एवं प्रमुख समाजसेवी सुधीर सिंह के नेतृत्व में गाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।

सोमवार की सुबह 10 बजे गाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रमुख समाजसेवी सुधीर सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रावती सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि एस डी एम सेवराई विक्रम सिंह ने भी पौध रोपण कर लोगो को पर्यावरण को बचाने एव अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम के तहत कुल 51 फलदार एवं छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। लोगो को जागरूक करते हुए समाज सेवी सुधीर सिंह ने कहा कि धरती को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है। और इसमें नौजवानों की भागीदारी अधिक होनी चाहिए क्योंकि नौजवान ही किसी भी दिशा में बदलाव कर सकता है। एस डी एम विक्रम सिंह ने कहा कि आज और अभी से हम संकल्प ले कि पर्यावरण की रक्षा करे नही तो आने वाले समय मे हमे आक्सीजन तक नही मिलेगा।उक्त अवसर पर डॉ रविरंजन, डॉ शिशिर कपूर, हृदय नारायण सिंह,मारकण्डेय सिंह, सुनील सिंह, शिवगोविंद उपाध्याय, राम प्रकाश आदि लोग शामिल रहे।