ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी ज़मानियां स्टेशन आर. के.ओझा अपने दलबल के साथ महाविद्यालय परिसर में बनने वाले,नामांकन बूथ, पर्चा दाखिला कक्ष, बूथ स्थलों , मतगणना स्थल, शपथ ग्रहण स्थल एवं महाविद्यालय के प्रवेश के विभिन्न मार्गों का सुरक्षा विषयक जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है और किसी प्रकार का बवाल करने वालों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों की एक बैठक मंगलवार को 12:00 बजे दिन में आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ अरुण कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह सह निर्वाचन अधिकारी द्वय डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, मुख्य अनुशास्ता कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी एवं प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे। जिसमे प्रत्याशियों को दिशा निर्देश दिया जायेगा जिससे कि चुनाव आचार संहिता का उलंघन न हो सके। वही महाविद्यालय व प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव हेतु सतर्कता बरत रहा है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।