जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास नगर पालिका का संविदाकर्मी कार्य कर साइकिल से सोमवार की सुबह 4 बजे वापस जमानियां कस्बा लौटते समय अज्ञात कारणों से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी मुहल्ला निवासी नपा संविदाकर्मी 28 वर्षीय मनोज रावत उर्फ़ मैक्स जमानिया रेलवे स्टेशन से पाइप लाइन का काम करके वापस साइकिल से जमानियां कस्बा लौट रहा था। इसी बीच वह अज्ञात कारणों से गिर गया। जहां से उसने अपने साथ जैयमेश राम को फोन से घटना की सूचना दी। जिस पर जैयमेश ने परिजनों को घटना की सूचना देकर स्वम् मौके के रवाना हो गये। जहां मनोज सड़क के किनारे अचेत पड़ा हुआ था। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ. आरके सिंह ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया। गाजीपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मैक्स के घर मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो मां तारा देवी‚ पत्नी गुडिया‚ 6 वर्षीय पुत्र सिद्धांर्थ‚ 3 वर्षीय सुशांत, एक वर्षीय प्रशांत का रो–रो कर बुरा हाल है। मैक्स कि पुत्री नहीं थी जिस कारण से उसने एक बच्ची को गोद लिया था। घर में वह अकेले कमाने वाला था। इस घटना के बाद परिवार के लोगों में दुखों का पहाड़ टुट गया है। वही घटना की सूचना जैसे ही नगर पालिका के चेयरमैन एहसान जफर को हुई तो नगर के कई सभासदों के साथ परिवार के लोगों को ढंढस बधाया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार की किसी घटना की कोई सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।