Skip to content

छात्रसंघ चुनाव शुल्क में बदलाव का प्रस्ताव हुआ पारित

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशियों की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह की पूर्व निर्धारित सूचनानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में चुनाव आचार संहिता, लिंगदोह समिति की अनुशंसा एवं महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव बाइलॉज के अनुरूप चुनाव में प्रत्याशियों को सहभगिता हेतु आगाह किया गया। उपस्थित प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों ने छात्रसंघ चुनाव शुल्क में बदलाव करते हुए इसे पचास रुपये प्रति छात्र प्रतिवर्ष करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों से आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी ज़मानियां रमेश मौर्य, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी स्टेशन आर. के.ओझा ने चुनाव सम्बंधित स्थलीय निरीक्षण कर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने की वचनबद्धता दुहराया है। सभी प्रत्याशी आचार संहिता का अनुपालन करें अन्यथा प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा जैसा कि उपजिलाधिकारी ज़मानियां ने कल पत्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही थी। बैठक को महाविद्यालय आइ. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ अरुण कुमार, सह चुनाव अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्र व डॉ अरुण कुमार सिंह , पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने संबोधित किया। प्रत्याशी रौशन कुमार सिंह ने जिज्ञासा के प्रश्न किये एवं सबसे भाई चारे एवं शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की।

बैठक में प्रणव यादव, अन्नू कुमारी, अजय यादव,संदना कुमारी, सचिन कुमार वर्मा, राहुल यादव, विवेक मौर्या,संदीप शर्मा, मृत्युंजय मौर्य सहित अन्य प्रत्याशी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अनुशास्ता कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने परिसर में परिचय पत्र के बिना न आने की सलाह दी। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार एवं संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।