गाजीपुर। उद्यम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद मेले का समापन जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने मंगलवार को सायंकाल में किया।
ज्ञातव्य हो कि इस दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ राज्य मंत्री संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास समग्र ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश सरकार व प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने फीता काटकर किया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्वेश्य प्रदेश में अत्यधिक मानव संसाधन जुटाना है प्रदेश मे उद्यम को बढावा देने हेतु मुख्यमंत्री जी का विशेष प्रयास भी है। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने कार्यक्रम की सफलता मे सहयोग देने वाले उपस्थित बैंकर्स, उद्यमियों, आमजनमानस का आभार व्यक्त किया। इस उद्यम समागम मेले में विभागो के लगभग 100 स्टाल लगाये गये थे।मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।