Skip to content

जिलाधिकारी ने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बुधवार को भॉवरकोल ब्लाक परिसर में बने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं करीमुद्दीनपुर में सहकारी कोल्ड स्टोरेज में बनाये गये अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं करीमुद्दीनपुर मे ही निर्माणाधीन स्थाई गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय
निरीक्षण किया।

भॉवरकोल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशुओ की संख्या की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि वर्तमान में 34 पशुओ को अस्थाई गोवंश आश्रय, सहाकरी कोल्ड स्टोरेज में 75 पशुओ कों रखा गया है। उन्होने पशुओ को दिये जाने वाले चारा, पीने के पानी एवं पशुओ के उपचार आदि की विस्तार से जानकारी ली उन्हाने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बीमार पशुओ को स्वस्थ पशुओ के साथ न रखा जाये उनका तत्काल उचित ईलाज किया जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो लोग छुट्टा पशुओ को सड़क पर छोड़ देते उनको चिन्हित करते हुए नोटिस जारी करे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने करीमुद्दीनपुर में निर्माणाधीन स्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आश्रय स्थल में बीछाये गये बेतरतीब ईटो को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे ठीक ढंग से लगाते हुए अविलम्ब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।