Skip to content

हिन्दू पी जी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में हुये 03 नामांकन, प्रत्याशियों संख्या हुई 13

ज़मानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दूसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि आज महामंत्री पद हेतु सचिन कुमार वर्मा पुत्र जय प्रकाश वर्मा, मदनपुरा रोड़ ज़मानियां, पुस्तकालय मंत्री पद पर मुकेश कुमार जायसवाल पुत्र विंध्याचल जायसवाल एम ए प्रथम वर्ष , वार्ड नम्बर 23 ज़मानियां स्टेशन गाज़ीपुर एवं कला संकाय प्रतिनिधि पद पर मृत्युंजय कुमार मौर्या पुत्र अजीत सिंह कुशवाहा बी ए भाग दो देवकली, गहमर, गाज़ीपुर ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि संदीप यादव पुत्र महेंद्र यादव बी ए भाग तीन ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र खरीदा था जिसे उन्होंने दाखिल नहीं किया संपर्क करने पर बताया कि मैं स्वेच्छया निर्वाचन प्रक्रिया से अपने को विलग कर रहा हूँ। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य , क्षेत्राधिकारी पुलिस आर.बी.सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी आर. के.ओझा पर्याप्त बल के साथ इसकी प्रक्रिया व बवालियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई प्रशासन करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ,आइ. क्यू. ए. सी. प्रभारी अरुण कुमार, सह निर्वाचन अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, मुख्य अनुशास्ता कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, इंद्रभान सिंह, सूरज कुमार जायसवाल , रवि उद्यान, वीरेंद्र कुमार राय सहित महाविद्यालय परिवार सकुशल चुनाव कराने हेतु कृत संकल्पित है।