Skip to content

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक शुक्रवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएस0वाई के भुगतान,मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, हाई रिक्स प्रेगनेन्सी/ एनीमिया ग्रसित महिलाओं की लाईन लिस्टिंग, जननी शिशु सुरक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, ईएमटीएस सेवाएं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एफ आर यू क्रियाशीलता, आर सी एच पोर्टल समीक्षा, आशा कार्यक्रम समीक्षा रोगी कल्याण समिति, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, पीसीपीएनडीटी एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर ब्लाकवार समीक्षा की ।
समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत माह सितम्बर 2019 की तुलनात्मक स्थिति की जानकारी ली। प्रसव उपरान्त लाभार्थियों एवं आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई केे शत प्रतिशत  भुगतान को लाभार्थियों के खाते में भेजने का निर्देश दिया। हाई रिक्स प्रेगनेन्सी की रिपोर्ट पीएमएसएमए पोर्टल पर इन्ट्री किये जाने तथा ब्लाक स्तरीय सीएचसी/पीएचसी एवं जिला महिला चिकित्सालय पर प्रत्येक माह की 09 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाये जाने सम्बन्धी निर्देश दिया गया। सितम्बर 2019 तक 117 सीबियर ऐनिमिक गर्भवती महिलायें पोर्टल पर दर्ज की गयी है।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं जेएसवाई के लाभार्थी को 48 घण्टे रूकने एंव निःशुल्क भोजन प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिया। जिसमें  बताया गया कि माह सितम्बर 2019 तक 10274 के सापेक्ष 7397 लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है एवं 9247 लाभार्थियों को निःशुल्क डापबैक की सुविधा प्रदान की गयी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत पुरूप नसबन्दी शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 21 तारीख को जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। जनपद में सितम्बर 2019 तक 38 एनएसबी एवं महिला नसबन्दी 2068 की गयी है। टीकाकरण कार्यक्रम में माह सितम्बर 2019 तक लक्ष्य 105284 के सापेक्ष 44579 बीसीजी एंव 44080 बच्चो को मीजिल्स का प्रथम डोज एवं पोलियो ओपीवी-3,  45911 बच्चों को लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने मेडिकल टीमो द्वारा विद्यालयों एवं आगनवाड़ी केन्द्रो का भ्रमण कर बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने का निर्देश एंव आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चे की जॉच कर अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी में रेफर किये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने ईएमटीएस में 108 सेवाएँ एवं राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवाएं 102 की समस्याओ, पीएचसी, सीएचसी पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली । जिलाधिकारी ने कहा कि उच्चाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो  में दिये गये निर्देशो का अनुपालन हो रहा है कि नही इस पर ध्यान दे। कार्य में लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही की जायेगीं ।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आर के सिन्हा,  अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डीपीएम  प्रभुनाथ, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एमओवाईसी उपस्थित थे।